मारपीट को लेकर एक पक्ष दूसरे पक्ष को दे रहा है धमकी

0
166

 

मामला बरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत केदलीपुर पीड़ित पक्ष उषा गौतम पत्नी जुडावन गौतम को करीब रात 10:00 बजे पड़ोस के ही कोटेदार रामहित गौतम पुत्र रामलाल ने अपने दो बेटों सागर संगम के साथ व अपने भाई किशन पुत्र रामलाल यह अपने दो बेटे मोनू गोलू को लेकर पीड़ित परिवार उषा पत्नी जुडावन व उनकी बेटी आंचल के परिवार के ऊपर हमला कर दिए इस हुए मारपीट में उषा गौतम व उनकी पुत्री आंचल गौतम को सर में भारी चोटे आई हैं जिससे उनके तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज हो गया है थाने में लेकिन मनबढ़ कोटेदार जो गोलबंद तरीके से आज भी धमकी दे रहे हैं पीड़ित को भय बना हुआ है व जिले के पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगा रही है कि उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और प्रार्थी को न्याय मिले

पत्रकार गोसाईं बजार

In