दीदारगंज/आजमगढ़:दीदारगंज थाना परिसर में आगामी पर्व बारावफात को देखते हुए क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों की बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता एसआई नागेन्द्र कुमार पांडेय के द्वारा किया गया। बैठक को सूर्यवंश यादव निरीक्षक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आपलोग बारावफात के पर्व को शांति और सौहार्द्र पूर्वक मनाए अगर कहीं कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा
इस अवसर पर पर एसआई परम हंस सिंह एसआई दशरथ उपाध्याय ,मो0 शकील,शमसुद्दीन प्रधान,अशफाक,मोहर अली,किरत,ओमप्रकाश यादव,प्रवेश चंद गौतम बृज भूषण चौहान,साबिर हुसैन,नसीम कुरैशी,राजेश प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे ।
In