आजमगढ़ भाजपा नेता ऋषिकांत राय का सैकड़ों समर्थक सहित तहसील परिसर में तांडव,निजामाबाद थाना क्षेत्र के अल्लीपुर ग्राम सभा में सरकारी जमीन का कुछ विवाद था जिसमें दोनों तरफ से भाजपा नेताओं द्वारा पैरवी हो रही थी,उसी प्रकरण में आज दिन में तहसीलदार निजामाबाद,उप जिला अधिकारी निजामाबाद को मीटिंग हॉल में भाजपा नेता ऋषि कांत राय द्वारा बुलाया गया, जिसमें ऋषिकांत राय ने अपने कुछ समर्थकों सहित मीटिंग हॉल में पहुंचे और तहसीलदार और उपजिला अधिकारी को मीटिंग हॉल में पहुंचते ही अंदर से दरवाजा बंद कर कहां सुनी के बाद मारपीट हुई,मौके पर मौजूद पुलिस ने जबरदस्ती दरवाजा खुलवा कर अधिकारियों को अपने अपने चेंबर में पहुंचाया, मारपीट में तीन लेखपालो को भी चोटे आई है,मीटिंग हॉल की टूटी कुर्सियां काफी कुछ बयां कर रही है,लेखपाल संघ के अध्यक्ष का कहना है कि यह ऋषि कांत राय द्वारा पहले से सुनियोजित तरीके से हमला किया गया है,यह कृत्य सरकार के पूरे सिस्टम को कटघरे में खड़ा करता है,जब इतने बड़े बड़े अधिकारी अपनी तहसील के चेंबर में सुरक्षित नही हैं तो आम जनता की क्या हाल होगी,इसके खिलाफ हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे उप जिलाधिकारी निजामाबाद ने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि सब कुछ सामान्य हो जाए जो हुआ वह अच्छा नहीं हुआ तहसीलदार ने जाओ बाद में कहा कि जो भी कुछ हुआ है इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए हम अपने मुंह से कुछ नहीं कह पाएँगे
भाजपा नेता ऋषिकांत राय का सैकड़ों समर्थक सहित तहसील परिसर में तांडव-लेखपाल संघ के अध्यक्ष
In