सिंबल ऑफ नॉलेज कहे जाने वाले परम पूजनीय  डॉ बी आर अंबेडकर की प्रतिमा को पप्पू ने अकेले दम पर लगाऐ

0
101

 

गोसाईं बजार (आजमगढ़) लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा उबारपुर लखमीपुर में
पप्पू नाम के आदमी एक गरीब परिवार से था वह अपने अकेले के दम पर बाबा साहब की मूर्ति को खरीद कर अपने गांव मे लगवाकर गाँव के लोगों की मान सम्मान को पूरा किया, पप्पू जब बाबा साहब की मूर्ति को खरीद कर गांव में लेकर आते हैं गांव के लोगों को सूचना मिलने के बाद इकट्ठा हो जाते हैं और पप्पू को माला फूल पहनाकर भव्य स्वागत किये
वहां के मुख्य , उपस्थित लोग राजू कुमार
अजय कुमार सुरेन्द्र कुमार
नियंमर मुन्ना लाल विश्वनाथ कचनारे , गांव के काफी लोग उपस्थित थे

पत्रकार गोसाई की बाजार

In