आजमगढ़ जिला के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी बाजार में मेन तिराहे पर लगभग 500 मीटर तक रोड है खराब
सूत्र के अनुसार पता चला है कि ग्रामसभा पल्थी से शाहगंज मार्ग पर लगभग पल्थी से शाहगंज तक पूरा रोड खराब है कहीं-कहीं जो 2 फीट गड्ढा है तो कहीं रोड का पता ही नहीं है बता दें कि पल्थी मार्केट में शाहगंज रोड पर लगभग 500 मीटर तक घुटने तक जलभराव है बहुत मुश्किल से साइकिल बा बाइक वाले डर डर कर के घुटने भर पानी में जनता आने जाने से डर रही है कहीं ऐसा ना हो कि हमारा कपड़ा खराब हो जाए या तो कहीं ऐसा ना हो कम पानी में गिर जाए इतना जल भरा हुआ है लेकिन प्रशासन चुतक नहीं कर रहा है कर रहे हैं लगातार प्रशासन उस रोड के वजह से लोगों को मौत का दावत दे रही है आज इन लोग फिसल करके गिर जाते हैं छोटे आती हैं लोग परेशान हो जाते हैं लेकिन अभी तक प्रशासन की आंख नहीं खुली कि रोड के विषय में सोचें
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट