फूलपुर/आजमगढ़: रामलीला देखने वालों ने सड़क के किनारे लगे वृक्षों को किया क्षतिग्रस्त

0
51

 

एक ओर जहां सरकार पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये तमाम प्रकार की योजनाओं का कृयान्वयन कर योजनाओं को विस्तार रूप देने में लगी है तो वहीं कुछ ऐसे अराजक तत्व सरकार की योजनाओं को बिफल करने में अपने प्रयास को उच्चतम प्रयास तक ले जा रहे हैं| ईशापुर ग्रामसभा में कल रामलीला का आखिरी दिन था रामलीला देखन वाले रात में रास्तेभर तांडव किये| तांडव का असर बखूबी कैमरे में कैद हुआ प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत गद्दोपुर से सदरुद्दीनपुर बने रास्ते के दोनों पटरियों पर वन विभाग ने पौधे लगवाये थे| रामलीला देखने वाले रास्ते भर के पौधों वृक्षों को तहस नहस कर दिये | वन विभाग के वृक्षों को क्षतिग्रस्त करने का ममला कई दिनों से चल रहा था | इधर अनुसूचित गांव में भी सड़क के किनारे घरों को नुकसान किये, पौधों को उखाड़ दिये | बताते चलें अनुसूचित गांव में सड़क के किनारे चहरदीवारी में लगे हैन्डपम्प में कूड़े डाल दीये | गांव के लोग इसकी सूचना रामलीला समिति को दे दिये |

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × three =