बोलबम से आ रहे व्यक्ति को पिकअप ने उड़ाया

0
52

 

मेहनगर थाना आजमगढ़

ग्राम खजुरी निवासी राजेश चौहान पिता का नाम टीलठी चौहान राजेश चौहान बोल बम से लौट कर वापस घर आ रहा था निविहवा पोखरा पर राजेश चौहान पहुंचा ही था इतने में तेज रफ्तार पिकअप ने उसे उड़ा कर चल दिया महज 200 मीटर ही रह गया था उसका घर घर भी नहीं पहुंच पाया सही सलामत बताया जा रहा है कि वह तीन भाई एक बहन थी राजेश चौहान सबसे छोटा था 12 /7 /2023को बोल बम से लौटने की खुशी में भंडारा करने वाला था दुर्भाग्यवश 11/07/2023 के शाम को ही उसका एक्सीडेंट हो गया जिसमें उसकी मृत्यु हो गई जबकि पिकअप चालक को लोगों ने मेहनगर बाजार में ही पकड़ लिया राजेश चौहान की डेड बॉडी को एंबुलेंस द्वारा सदर हॉस्पिटल आजमगढ़ ले जाया गया

In