अंधेरे में तीर चला रही है पुलिस अपराधी पकड़ से दूर मौर्य दंपति की मौत को 28 दिन बीते नही हुआ खुलासा

0
182

(फूलपुर) आजमगढ अंबारी पुलिस चौकी के क्षेत्र में 16 जून को पारा गांव निवासी मौर्य दनपत्ती की निरमय हत्या कर साव को अंबारी जनता इंटर कॉलेज के पास फेंक दिया गया था हत्या के लगभग 28 दिन गुजरने के बाद ही पुलिस अभी तक मौर्य दंपत्ति मर्डर मिस्ट्री तक का खुलासा नहीं कर सकी है जबकि हत्या का खुलासा करने के लिए एसपी अनुराग आर्य द्वारा चार टीमें बनाई गई लेकिन अभी तक उसके हाथ खाली हैं यह मामला एक थाना एक पुलिस चौकी के क्षेत्र में है अंबारी क्षेत्र में हत्या का मौर्य दंपत्ति साव फेका गया था वही अहिरौला थाने में परिजनों द्वारा अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया गया था 14 जून को मौर्य दंपत्ति इंद्रपाल मौर्य अपने पति शकुंतला मौर्य की लेकर बाइक से दवा लेने के लिए जौनपुर के जनपद शाहगंज गए थे देर रात तक नहीं लौटे तो परिजन परेशान हो गए उनके मोबाइल पर फोन लगाने लगे उनका फोन भी था इसी तरह से रात लगभग 8:47 मिनट पर इंद्रपाल मौर्य के भतीजे से बात हुई और इंद्रपाल मौर्या के द्वारा इतना ही कहा गया कि बहुत मुसीबत में है और फोन कट गया उसके बाद परिजन भी परेशान होकर इधर-उधर तलाश करने लगे जब कहीं किसी तरह से सुराग नहीं लग सका तो परेशान परिजन देर रात तक रात में ही 14 जून को थाने पर पहुंच कर मामला का सूचना दिया हालांकि मामला पुलिस ने ना संज्ञान में लिया ना तो मुकदमा दर्ज किया और सारी रात सारे परिजन तलाश में लगे रहे जब कहीं कोई पता नहीं लगा तो 15 जून को सुबह सैकड़ों लोग और परिजन थाने पर पहुंच और तत्काल थाना अध्यक्ष को घटनाक्रम के बारे में बताया लेकिन थाना अध्यक्ष ने तो तहरीर ना ही मामले को गंभीरता दिखाई उल्टे परिजनों को डांट डपट कर हटा दिया परिजनों इसकी शिकायत एसपी से की कप्तान के निर्देश पर अहिरौला थाने में मौर्य दनपत्ती की अपहरण को मुकदमा दर्ज लेकिन परिजनों का आरोप है कि ना तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया ना तो सक्रियता दिखाएं है जिसका 16 जून को परिजन भारी संख्या में थाने पर पहुंचे थे उन्हें थाने से भगा दिया गया उसी ही थोड़ी देर बाद यह सूचना मिली कि अंबारी में दंपति की हत्या कर साव को फेंका हुआ पाया गया घटना के गंभीरता से समझते हुए एसपी अनुराग आर्य स्वयं मौके पर पहुंच आश्वासन दे मामले को शांत करवाया परिजनों को शिकायत पर तत्कालीन थाना अध्यक्ष को भूमिका की जांच एसपी ग्रामीण को सोपी इस मामले को परिजनों द्वारा एक महिला सहित दो पुरुषों के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा करवाया गया था

(फूलपुर) संवाददाता की रिपोर्ट

In