आजमगढ़ जिले के पवई ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा रामजी का पूरा में हो रहा काम PWD रोड के बगल नाला का प्रधान के द्वारा करवाया जा रहा है और जिसमें नरेगा के मजदूर का कहना है कि हम मजदूर से कम ना करवा कर चैनपुर का रहने वाला ठेकेदार के द्वारा पांच मजदूर लगाकर 40 लोग का पैसा भरवारा जा रहा है और नारे राम जी के पूरा नरेगा के मजदूर में काफी आक्रोश है वहां की जनता का कहना है कि इस नाले से ग्राम सभा को कोई फायदा नहीं होने वाला है क्योंकी सड़क के पुरब साइड एक नाला है फिर भी पश्चिम साइड नाला का निर्माण हो रहा है
अमन कुमार पत्रकार के साथ कैमरामैन संजय गौतम
In