प्रधान को पहले फोन पर दी गाली फिर हाथापाई, खड़ंजे लगवाने को लेकर हुआ विवाद

0
125

आजमगढ़/फूलपुर- तहसील के अंतर्गत साहिजना ग्रमसभा में वर्तमान प्रधान अमरनाथ गौतम को पहले तो फ़ोन करके जातिसूचक गाली के माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियाँ पूर्व प्रधान वलीम अहमद द्वारा दी गयी उसके बाद हाथापाई भी की गयी। अब जाने पूरा मामला क्या है दरअसल साहिजना ग्रामसभा में हिंदू मंदिर पर पूजा पाठ करने के लिए मंदिर तक जाने में काफी समस्या होती थी इसपर पूर्व प्रधान वलीम अहमद ने मिट्टी फेकवाकर रास्ता निर्माण कराया था हालांकि रास्ते के एकतरफ पूर्व प्रधान वलीम अहमद का खेत है। चुनाव के बाद नवनिर्वाचित प्रधान अमरनाथ गौतम पहले से बने रास्ते पर खणन्जा निर्माण कार्य शुरू किया जो पूर्व प्रधान वसीम को नागवार लगा और प्रधान को फोन करके जातिसूचक गालियाँ देने लगा जिसकी लिखित सूचना थानाध्यक्ष फूलपुर को वर्तमान प्रधान दे दी है और थानाध्यक्ष फूलपुर ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है । समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।

In