गोसाई की बाजार आजमगढ़/सड़क पर शीशम का पेड़ गिरने के कारण आने जानेे में समस्या हो रही है शासन प्रशासन से लेकर किसी की निगाहें उस पर नहीं है । गोसाई की बाजार आजमगढ़ जिले के उबारपुर से मुडहर जाने वाले रास्ते पर बीचो-बीच अचानक गिरा शीशम का पेड़ राहगीरों की बाल-बाल बचे जान कई घंटों तक रोड रहा बाधित वहां पर स्थित इस तरह का पेड़ कटा देना चाहिए ताकि कोई घटना ना हो सके और आने जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड रहा है।
In