आजमगढ़ के फूलपुर में प्रदेश में हुए हिंसा और आजमगढ़ लोकसभा के उपचुनाव को लेकर फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत में रविवार शाम में पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानों ने रूट मार्च कर लोगो को शांति और सुरक्षा का संदेश दिया। इस दौरान थाना प्रभारी अहरौला गजानंद चौबे ने लोगो से अफवाहों से बचने की सलाह दिया।
कुरैशी मोहल्ले के साथ ही साथ पहली बार तोपखाने की गलियों में भ्रमण किया। तोपखाने की गलियों में फ्लैग मार्च कर लोगों में एक सन्देश दिया।
फूलपुर में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च:शांति कायम रखने की अपील, अफवाहों से बचने की सलाह दी गई।
पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च। कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों नहीं जाएगा बख्शा
रुटमार्च के दौरान थाना प्रभारी अहरौला गजानंद चौबे ने नागरिकों को अफवाहों से बचने की सलाह दिया और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया गया। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कानून को हाथ में लेकर उससे खिलवाड़ करेगा, प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगा। शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले क्षम्य नही होंगे। चाहे वह कितनों ही पहुंच वाला हो।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी माहुल धीरेंद्र सिंह, अनिल कुमार यादव, ऋषिकेश यादव, विनोद गिरी, प्रवीण यादव, सुनील कुमार, दारा शंकर यादव आदि रहे।