बरदह उप केंद्र में 24 घंटे के लिए विद्युत रहेगी बाधित SDO ने दी जानकारी

0
261

बरदह/आजमगढ़ -क्षेत्र के एसडीओ लालगंज एवं मोहम्मदपुर एसडीओ विद्युत विभाग सुधीर कुमार ने बताया कि आज दिनांक 16/7/ 2024 को बरदह उप केंद्र विद्युत विभाग का 5 केबीए का ट्रांसफार्मर हटाकर 10 केबीए का विद्युत उपकेंद्र में लगाया जाएगा जिसके कारण बिजली बरदह उप केंद्र में दिन में 08:00 बजे  से 24 घंटे के लिए बाधित रहेगी समस्या के लिए जनता से खेद व्यक्त किया एवं क्षमा मांगी  गई है

कल दिनांक 16 जुलाई को बरदह उपकेंद्र के पावर परिवर्तक  की क्षमता वृद्धि का कार्य  किया जाएगा।पावर परिवर्तक 5mva से 10mva  में बदला जाएगा।परिवर्तक की क्षमता वृद्धि से ट्रिपिंग की समस्या दूर हो जायेगी। बरदह उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र में सुबह 08 बजे से 24 घंटे के लिए बिजली बाधित रहेगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × five =