स्वास्थ्य जीवन के लिए खेलकूद आवश्यक,अबू बकर प्रधान

0
82

फरिहा आजमगढ़। नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता रानी की सराय ब्लाक के फरिहाँ में किया गया खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि अबूबकर खान प्रधान फरिहाँ ने सर्वप्रथम द्वारा फीता काटकर किया । प्रतियोगिता के पहले दिन वॉलीबॉल मैच खेला गया जिसमे पहला बाली बाल मैच रोवा व खुटहना के बीच खेला गया जिसमे रोवा ने टॉस जीतकर रोवा खेलना शुरू किया। जिसमे खुटहनाने जीत दर्ज की।|  मुख्य अतिथि प्रधान अबूबकर खान ने कहा कि स्वास्थ्य जीवन के लिए खेलकूद आवश्यक है | इसलिए व्यक्ति को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इश्तेयाक अहमद ने कराए गए खेल कूद प्रतियोगिता को सराहना की। समाजसेवी राम अवतार स्नेही ने कहाकि खेलकूद प्रतियोगिता से के साथ-साथ मन मस्तिक भी ठीक रहता है वही खिलाड़ियों में आसिफ प्रेम व भाईचारा बढ़ता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जावेद अख्तर, जहांगीर आलम ,महताब आलम, डॉ राधेश्याम, मो परवेज ,अतीक अहमद, मास्टर मजीद,मुश्फिकुज्जीहां उर्फ रुम्मू भाई ,साकिर फराही आदि लोग उपस्थित थे।

In