लालगंज के 113 प्राइमरी और कंपोजिट स्कूल के प्रधानाध्यापक और वरिष्ठ सहायक अध्यापकों को टैबलेट का किया गया वितरण

0
170

 

गोसाईं कि बजार (आजमगढ़) शिक्षा क्षेत्र लालगंज के 113 प्राइमरी और कंपोजिट स्कूल के प्रधानाध्यापक और वरिष्ठ सहायक अध्यापकों को खंड शिक्षा अधिकारी लालगंज की ऑफिस पर टैबलेट का वितरण किया गया इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की मनसा है कि हमारे प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय किसी से पीछे ना रहे टैबलेट का शिक्षा के लिए पूरी तरह उपयोग किया जाएगा टैबलेट प्राप्त करने वालों में मुख्य रूप से मास्टर मजहर अली प्रमोद यादव अफरोज अहमद मास्टर फैजुर रहमान मास्टर नंदलाल ओमकार यादव धीरज सिंह सत्यजीत सिंह आशीष श्रीवास्तव धनंजय सिंह मंजू लता राय भोपनारायण सिंह आदि लोग उपस्थित है

पत्रकार गोसाईं कि बजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

six − 3 =