हमलावरों ने सो रही एक गर्भवती महिला को गोली मारकर की हत्या

0
68

मोहम्मदपुर (आजमगढ़़) जिले के महराजगंज थाना अंतर्गत अराजी अमानी गांव में हमलावरों ने एक घर में घुसकर गलियारे में सो रही गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या कर दी और जब तक परिवार के लोग कुछ कर पाते सभी आरोपी मौके से फरार हो गए,आजमगढ़ जिले में आधी रात के बाद गोली की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया और जिसने सुना वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा.पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है.पुलिस के अनुसार घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई गई है।इससे पहले भी मृतका के ससुर रामजी यादव को 21 मई की रात गोली मारी गई थी. लेकिन इलाज के बाद वह ठीक हो गए थे.मार्चरी हाउस पहुंचे मृतका के पति संतविजय यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान के परिवार और उनके समर्थकों से कुछ दिनों से रंजिश चल रही है.इसके पहले भी दो बार उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.उसी रंजिश के कारण रविवार की रात पौने दो बजे चार लोग घर में घुस गए और चारपाई पर सो रही पत्नी अंतिमा को गोली मार दी.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में पत्नी को बचा लेने की उम्मीद में एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय ले जाया गया,जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।संतविजय ने यह भी बताया कि हमलावर मुझे मारने के इरादे से आए थे.लेकिन गलतफहमी में पत्नी को निशाना बना दिया.गोली की आवाज सुनकर नींद खुली तो चारों आरोपित भाग निकले.बताया कि हत्या की साजिश में गांव की एक महिला का भी हाथ है और वहीं हमलावरों को घर की स्थिति की जानकारी दे रही थी.संत विजय ने महराजगंज थाने में गांव के तहसीलदार यादव.चंद्रशेखर यादव, उपेंद्र यादव, मोहम्मद ताहा और शीला देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

In