उपभोक्ता हुए बिजली कार्यकर्ता से काफी परेशान।

0
311

पवई/आजमगढ़

आजमगढ़ जिले के तहसील फूलपुर के विकासखंड ब्लॉक पवई ग्राम बखरिया में बिजली न आने से उपभोक्ता काफी परेशान है जिसमें लोगो का कहना है जिन उपभोक्ता बिल का भुगतान करते है उनका बहुत नुकसान हो रहा है यह परेशानिया तीन दिन से है जो बिजली न आने के कारण गांव वाले काफी संकट में है गांव वालो का कहना है जिन लोगो का बिजली कनेक्शन हुआ है उनका बिल ज्यादा गिर रहा है।शुक्रवार को भी यही स्थिति रही। गांव वालो का कहना है की बिजली बिल न देने पर केबल काट देते है लेकिन चार दिन से लाइट नहीं आई है इसपर किस अधिकारी की नजर नहीं है जिसमे।लोगो के आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग को सूचना दी लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। ग्रामीण लोगों के सब्र का बांध टूट गया है। और ब्लॉक पवई पर धरना देने के लिए। तैयार हो गए है इसके चलते गांव में बिजली उपभोक्ताओं को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In