बड़े धूम धाम से सेंट डेविड स्कूल का पांचवा वर्षिक उत्सव मनाया गया।

0
81

पवई / आजमगढ़

आजमगढ़ जिले के थाना पवई क्षेत्र के जल्दीपुर गांव में सेंट डेविड स्कूल के पांचवा वर्षिक उत्सव को मनाने का मकसद बच्चों की प्रतिभा को निखार ना इस वर्षिक उत्सव में चीफ गेट आदरणीय श्री नरेंद्र गंगवार और आदरणीय श्री राजेंद्र प्रसाद यादव सर्वोदय पब्लिक पी जी कॉलेज आजमगढ़ सेंट डेविड स्कूल पर आगमन हुआ सेंट डेविड

स्कूल के स्वताप माननिय सी बी निषाद जी और प्रिंसिपल संदीप श्रीवास्तव जी और माननीय हमारे प्यारे चंद्रजीत निषाद जी और पंकज हेमंत नेहा नूरी आदि संपन्न हुआ कार्य बड़े तथा में इकट्ठा हुए कार को मिलकर पूरा हुआ बच्चों का हौसला बुलंद किया गया

पत्रकार राकेश कुमार की रिपोर्ट

In