पवई / आजमगढ़
आजमगढ़ जिला के थाना पवई क्षेत्र के ग्राम बागभार एक व्यक्ति खेत में बिजली के कारण आग लगी वहां के बताने के अनुसार खुला हुआ तार खेत में गिरा पड़ा था बिजली विभाग वालों ने नहीं किया कार्रवाई लोग के बताने के अनुसार ऐसी ऐसी घटना कई बार हो चुका है बिजली विभाग वालों सेपूछने के अनुसार कहता है की अब मै। करूंगा लेकिन वहां के बताने के अनुसार कोई कार्रवाई नहीं करता है वहां के किसान और मजदूर खेतिया घर को लेकर के लाइन के कारण परेशान है अपना अपना फसल को बचा रहा है
पत्रकार की कलम की ताकत
In