सरकार की योजनाओं पर फिर रहा है पानी , स्वच्छता अभियान की उड़ रही है धज्जियां
॥गोसाई कि बजार॥आजमगढ़ विकास खण्ड लालगंज में ग्राम सभा बालडीह में समुदायइक शौचालय पर लडकता मिला ताला और तो और शौचालय के आमने-सामने चारों तरफ कचड़ो का अम्बार लगा हुआ है शौचालय अभी तक पूरा नहीं हुआ है बालडीह ग्राम प्रधान कृष्णकांत गौड़ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सब हमारे सचिव को पता है हमको कुछ नहीं पता, लेकिन दावा किया जा रहा है कि शौचालय पूर्ण हो गया है लेकिन अभी तक ना उसमें सीट बैठी है ना पानी का टंकी न ही इसमें अंदर साफ सफाई की व्यवस्था है समूह की महिला को नियुक्त किया गया है पेमेंट भी हो रही है लेकिन कोई कार्य नहीं हो रहा है
मीडिया से बातचीत करते हुए गांव वालों ने बताया कि शौचालय जब से बना है अभी तक ताला ही लगा है ताला कभी खुला ही नहीं
जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित है
खंड विकास अधिकारी लालगंज आलोक कुमार सिंह से बात हुई थी उन्होंने कहा कि मौके की जांच करके उचित कार्रवाई करेंगे