कांवरियों का जत्था हुआ रवाना बाबा धाम,।

0
41

ठेकमा आजमगढ़,गोसाई की बाजार॥ आजमगढ़ जिले की ठेकमा ब्लॉक के अंतर्गत आज नव युवक शिव शक्ति दल के द्वारा ग्राम सभा दरियापुर बसही रामलीला मैदान से शिव जी मंदिर डेढ़ सौ कांवरिया के द्वारा भव्य बम बम कांवरिया शोभा यात्रा निकाला गया वहां के कांवरियों और ग्राम वासियों और माताओं से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि श्रावण मास पवन पर्व है सावन में हमारे बच्चे कांवरिया लेकर जाते हैं हमारे गांव के लिए फलित होता है और हमारे घर और हमारे गांव में सुख समृद्धि बनी रहती है और भाजपा आई टी प्रभारी विकास गिरी जी ने कहा की हमारा भोले बाबा का अपार श्रद्धा है और मैं कामना करता हूं हमारे गांव का उत्तम विकास हो और हमारी माताएं बहने इस गांव से निकलकर अच्छी ऊंचाइयों पर पहुंचे , हिंदू राष्ट्र घोषित करने का एक तरह से आवाहन का भी यात्रा है हिंदुओं का और सभी ग्राम वासियों का कहना है हम सभी लोगो के लिए श्रावण महीना श्रेष्ठ माना जाता है,

प्रबंधक जियालाल सरोज, भाजपा आई,टी प्रभारी विकास गिरी , कार्यकर्ता अजय प्रजापति , अध्यक्ष दीपक गुप्ता ,सुरेंद्र सरोज , सहयोग कर्ता अमरेज यादव , व्यवस्थापक सुरेंद्र सरोज
समस्त कांवरिया संघ व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

In