आजमगढ़
जिला आजमगढ़ विकासखंड ठेकमा मे ग्राम तियरी मनिराम मे एक अजीब कलर का कछुआ मिल जाने से कुछ लोग अनेक बातें कर रहे हैं एक खूबसूरत कछुआ जो प्रकृति पर चलता है वह जीव जंतु की तरह वह भी एक जीव माना जाता है परंतु कुछ लोग द्वारा भ्रम फैलाया जाता है कि एक अलग तरह का कछुआ मिल जाने से धन की प्राप्ति होती है क्या यह बात सत्य है मौके पर पहुंचकर मीडिया कर्मी जब देख कर उसे लोगों से बात की तो लोगों ने कहा कि यह एक अलग तरह का कछुआ है जो काफी कछुआ से अलग दिखाई दे रहा है।
पत्रकार गोसाई की बाजार
In