कछुआ एक अजीब तरह का कलर मिल जाने पर कुछ लोगों द्वारा धन प्राप्ति होने का भ्रम फैलाया जाता है।

0
145

आजमगढ़

जिला आजमगढ़ विकासखंड ठेकमा मे ग्राम तियरी मनिराम मे एक अजीब कलर का कछुआ मिल जाने से कुछ लोग अनेक बातें कर रहे हैं एक खूबसूरत कछुआ जो प्रकृति पर चलता है वह जीव जंतु की तरह वह भी एक जीव माना जाता है परंतु कुछ लोग द्वारा भ्रम फैलाया जाता है कि एक अलग तरह का कछुआ मिल जाने से धन की प्राप्ति होती है क्या यह बात सत्य है मौके पर पहुंचकर मीडिया कर्मी जब देख कर उसे लोगों से बात की तो लोगों ने कहा कि यह एक अलग तरह का कछुआ है जो काफी कछुआ से अलग दिखाई दे रहा है।

 

पत्रकार गोसाई की बाजार

In