अहिरौला/ आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना के अंतर्गत अहिरौला बाजार के बगल में भू माफियाओं ने किया पीड़ित करीब की जमीन को जबरदस्ती कब्जा जहां पर पीड़ित का कहना है कि बहुत साल पहले इस जमीन का 15 बिस्सा का बैनामा मेरा है जिस पर इन दबंगों ने जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं और मेरे पक्ष में इस जमीन को लेकर लेखपाल ने रिपोर्ट लगाई थे लेकिन किसी रिपोर्ट किसी कागज का इन लोगों को फर्क नहीं पड़ रहा है जहां पर विपक्षी का कहना है कि इस जमीन का मेरे पास खत्म नहीं है और मेरा नाम खतौनी में दर्ज हैं वहीं पर पीड़ित का कहना है कि इन लोगों का खतौनी में नाम पैसे के बदौलत जबरदस्ती दर्ज करवाया है जिस जमीन पर हाईकोर्ट का आदेश था लेकिन इन भू माफियाओं ने उस स्टे आर्डर को किया नजरअंदाज पीड़ित ने लगाया भारी आरोप पीड़ित परेशान उसको नहीं मिल पा रहा है न्याय
*ओंकार पत्रकार पवई ब्लाक की रिपोर्ट*
भू माफियाओं ने हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर होने के आदेश को किया नजरअंदाज
In