बोल बम का नारा है यह रोड हमारा है

0
55

 

ब्लॉक पल्हना आजमगढ़

सावन आते ही बाबा धाम जाने वाले कांवरियों की लाइन लगी रहती है लेकिन उसी कांवरियों में कुछ ऐसे भी कांवरिया होते हैं जो लोग बाबा धाम के नाम पर नशा का प्रचार करते हुए जाते हैं कुछ नशा प्रवृति के कांवरिया रोड पर ही डीजे बजा कर नाचने लगते हैं जिससे पुरा रोड जाम कर देते हैं आने जाने में भी दिक्कत होती है ऐसे में यदि किसी के गाड़ी से टक्कर हो गई तो ड्राइवर की गलती दी जाती है ऐसा ही दृश्य देखने को मिला पवनी कला में पल्हना से मेहनगर वाले रोड पर ही डीजे चला के नाचने लगे लोग देखते ही देखते रोड जाम हो गया जब लोगों से पूछा गया तो कुछ लोगों ने बताया कि कुछ कांवरिया दर्शन करने नहीं बल्कि नशा करने के लिए जाते हैं ऐसे कांवरियों को देखकर और भी लोग बिगड़ जाते हैं नशा करने वाले कांवड़ियों को कावड़ लेकर नहीं जाना चाहिए इससे भारत के सांस्कृतिक सभ्यता पर बुरा प्रभाव पड़ता है लोग कहते हैं कि भोला बाबा नशा करते थे जबकि यह कहीं नहीं लिखा गया है भोलेनाथ नशेड़ी थे

In