आजमगढ़ गंभीरपुर दो पक्षों में हुई मार घमासान चली लाठियां रमाशंकर पुत्र स्वर्गीय कोमल राम थाना क्षेत्र गंभीरपुर ग्राम सभा हर,इराम पीड़ित पक्ष का कहना है कि हम अपने गन्ने के खेत से गन्ने की पेराई के लिए हाथ गाड़ी पर लेकर आ रहा था घर से कुछ दूर पर नाली में हमारी हाथ गाडी फसेना नाली को पट,रहे थे इतने में ही विपक्षी सतनू, पुत्र जगतु राम उम्र 60 वर्ष अच्छे पुत्र जग तू राम उम्र 30 वर्ष साथ में सनीं पुत्र धर्मेश उम्र 25 साल गोसाई की बाजार निवासी लाठी और डंडे से मार कर बेहोश कर दिए पीड़िता पक्ष तब सत्यनारायण उर्फ रिंकू अपने चाचा को लेकर जिला अस्पताल आजमगढ़ में उपचार करा रहे हैं जानकारी मिलने तक का समाचार।
ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़
In