तरवा(आजमगढ़) थाना अंतर्गत ग्रामसभा विजयपुर का मामला है। की अजय कुमार पुत्र स्वर्गीय हरिराम ने अपने फूफा शिवनाथ राम पुत्र स्वर्गीय बेचन राम के घर ग्राम-करौती,पोस्ट-मेहनगर,थाना-मेहनगर,जिला-आजमगढ़ के घर गया था।फूफा की लड़की की शादी थी जो अपनी मोटरसाइकिल गाड़ी नंबर यूपी50,बी एच 1419 है। उनके द्वार पर खड़ा किया था।जो की समय लगभग 12बजे दिन में गया था।और वहां गाड़ी खड़ा किया। और मैं शादी में व्यस्त हो गया। अजय कुमार का कहना है कि व्यस्त रहने के कारण गाड़ी पर ध्यान नहीं दिया जब शादी के बाद मैं खाली हुआ तो अपनी गाड़ी के यहां गया तो देखा वहां गाड़ी मौजूद ही नहीं थी मैं परेशान होकर इधर उधर बहुत खोजबीन की मगर गाड़ी नहीं मिली उस समय रात के लगभग 3 बज रहे थे। इसके बाद मैं अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर मेहनगर थानाध्यक्ष को लिखित सूचना दिया। कि मेरी गाड़ी चोरी हो गई है।अजय कुमार ने बताया कि 15.5.2022 की ही रात में मेरी बाइक चोरी हो गई।मेहनगर थानाध्यक्ष का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।
संवाददाता अरुण कुमार