*आजमगढ़*
……. आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के राजघाट पर अंतिम संस्कार करने आए व्यक्ति का नहाते समय डूब गया साथ वालों ने बहुत प्रयास किया जितना हो सका साथ वालों ने इधर-उधर खोजने का प्रयास किया पानी में मगर पानी में पता नहीं चला बुधवार को उसकी बॉडी सिधारी पुल पर फांसी हुई बरामद हुई आज दोपहर में नदी में उतराया हुआ सव स्थानी लोगों ने देखा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया कि नदी में सव मिला है जो की कोई वारिस नहीं दिखा ग्रामीणों ने सिधारी थाने को अवगत कराया कीजिसकी सूचना पुलिस सिधारी को दी जिसकी पहचान अनिल कुमार पुत्र मुरली ग्राम माफी जमालपुर का निवासी बताया जा रहा है जिसकी बॉडी को पुलिस द्वारा पीएम के लिए भेज दिया गया के लिए भेज दिया गया
In