फूलपूर/ अनुसूचित बस्ती के समीप खुले में सौच करने को मना करने पर गाली गलौज और मारने की धमकी

0
204

आजमगढ़ जिले के फूलपूर थाने के अंतर्गत ईशापूर गाँव में दो समुदायों के बीच सुबह सुबह झड़प हो गयी /

बतातें चलें फूलपूर थाने के अंतर्गत ईशापूर गाँव में अनुसूचित बस्ती के कुछ ही दूरी पर रोज सुबह ईशापूर पड़िराव के रहने वाले सागर यादव पुत्र श्यामजीत यादव खुले में सौच करता था.
अनुसूचित बस्ती के लोगोँ द्वारा कई बार मना किया गया लेकिन उक्त सागर यादव माना नहीं.
अनुसूचित बस्ती के लोगोँ की माने तो मना करने के बाद सागर यादव ने कहा ऐसे ही करूँगा जो करना है कर लो.
आज सुबह ही अनुसूचित बस्ती के लोगों ने नाराजगी जाहिर की जिसके बाद यादव बस्ती के बीसों लोग गाली गलौज देते हुए मार करने को उतारू हो गए |
मौके पर डायल 112 पहुचीं दोनों पक्षों के लोगों को उठाके थाने ले गयी।
यादव बस्ती के लोगों द्वारा अनुसूचित बस्ती के लोगों को घर में घुसके मरने धमकियाँ भी आ रही हैं।
जानकारी के लिए बात दें कुछ ही महीने पहले ईशापूर अनुसूचित बस्ती में असलहे के साथ रात करीब 2 बजे घुसे थे ।

In