फूलपुर/आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के तहसील फूलपुर के अंतर्गत रेलवे क्रासिंग बंद होने के बाद भी लोग इस पार से उस पार जा रहे थे सामने से रेलगाड़ी आ रही थी हादसा होते होते बचा जब भी किसी की जान जाती हैं तो लोग दूसरों की गलती देते है आज की जनता इतनी जल्दी में रहती है कि 5-10 मिनट इंतजार नहीं कर सकती है जहां पर किसी को अपनी जान की कीमत समय से नहीं होती है सैकड़ो के भीड़ में क्रॉसिंग लगी हुई थी जहां पर लोग बैरियर गिरने के बाद भी आ जा रहे थे अचानक ट्रेन आ गए जहां पर दो लोग बाल बाल बच्चे और एक भारी हादसा होने से रह गया यह तस्वीर फूलपुर रेलवे क्रॉसिंग की है ओमकार पत्रकार पवई
In