बरदह(आजमगढ़) थाना क्षेत्र के छतरपुर पाही ग्राम निवासी जितेंद्र कुमार सरोज पुत्र महेंद्र सरोज उम्र 19 वर्ष की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई बता दे की घटना दिनांक 10/6/ 2022 दिन शुक्रवार दिन में 11:00 बजे एक अनियंत्रित जीप भीरा बाजार की तरफ से आ रही थी मृतक जितेंद्र कुमार सरोज लालगंज असौसासे अपने बड़े भाई के ससुराल से वापस अपने घर आ रहा था तभी अनियंत्रित जीपने टक्कर मारा और मौके पर ही जान चली गई जितेंद्र दो भाई और दूसरा बड़ा भाई धर्मेंद्र सरोज के यहां दिल्ली माता-पिता गए थे जीतेंद्र कक्षा 12 में पढ़ रहा था रामरति इंटर कॉलेज छतरपुर आजमगढ़ में पढ़ रहा था घटना घटतेही घर एवं पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया वरदह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए आजमगढ़ भेज दिया ग्राम प्रधान छतरपुर अजय सरोज ने मौके पर पहुंचकर पुलिस तथा शव के साथ पीएम के लिए गए काफी मदद किए
अनियंत्रित जीप ने मारी टक्कर मौके पर ही युवक की गई जान
In