शिक्षक सम्मेलन में मुखर हुई आवाज

0
84

अमर शहीद इंटर कॉलेज ईश्वरपुर के प्रांगण गुरुवार को शिक्षा सभा का आयोजन किया गया . वहां पर उपस्थित रहे शिक्षा सभा के प्रदेश अध्यक्ष (LMC) मान सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार जिस तरह शिक्षा को लेकर काफी उथल-पुथल मचा रही है. यह काफी निंदनीय है. 2012 से लेकर 2017 तक सपा सरकार रही तो शिक्षामित्रों को सम्मान देकर उनका वेतन बढ़ाया. और वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने की व्यवस्था दी थी. लेकिन यह वर्तमान सरकार जिस तरह शिक्षक के ऊपर लाठियां बरसाई, और मानदेय उनका रद्द कर दी ,और तो और किसानों के ऊपर भी लाठी डंडे बरसाए, यह तानाशाही की सरकार है. हमें और आपको समझना होगा कि सपा सरकार किस तरह गरीब मजलूम बेसहारों का सहयोग करती है . और करती रहेगी शिक्षक बुद्धिजीवी है सभी लोगों की भावनाओं को समझते हैं . इस बार सभी शिक्षक मिलजुल कर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंक गे . और सातवें चरण में 7 मार्च को होने वाली वोटिंग में साइकिल के सामने वाली बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे . तभी जाकर शिक्षक को न्याय मिलेगा. वहां पर उपस्थित रहे पूर्व विधायक आदिल सेख ने लोगों से आग्रह किया कि सभी लोग एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को वोट करें . इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमर शहीद इंटर कॉलेज के मैनेजर राम सिंह यादव ने वहां पर उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया . इस कार्यक्रम के संचालन कर रहे शैलेश कुमार ,एसपी पटेल ,प्रदेश उपाध्यक्ष शिवा यादव ,प्रदेश सचिव अरविंद यादव ,शिक्षा सभा महासचिव आजमगढ़ चंद्रेश कुमार छात्रधारी प्रदीप यादव इंद्रेश यादव ओबैदा फरही आदि लोग उपस्थित रहे

In