फूलपुर आजमगढ़ जिले के फूलपुर पवई विधानसभा में आवाज गांव चलो अभियान के तहत सेक्टर 17 बिलारमऊ विधान सभा फूलपुर पवई में बीएसपी के पूर्व सांसद डा. बलिराम साहब ने कैडर बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहन कुमारी मायावती जी ने अपने शासन काल में तमाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल पलटेकनिक आईटीआई ,विस्वस्तरी यूनिवर्सिटी खोला अपने महापुरशो सम्मान देते हुए उनके नाम पर कई जिला बनाया और अपने छोटे से सासन काल में लगभग 25 लाख लोगो रोजगार दिया कार्यक्रम का संचालन विधान सभा अध्यक्ष डा. मायाराम गौतम ने किया इस अवसर पर गांव के लोगो के साथ साथ बहुजन समाज पार्टी के तमाम छोटे बड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता सोनू कुमार की रिपोट।
In