वेल्फ़ेयर,सोसायटी ने दस हजार मास्क किया वितरण

0
84

सरायमीर/आज़मगढ़ सरायमीर,वेल्फ़ेयर,सोसायटी के मास्क वितरण का कार्यक्रम नफ़ीस,अहमद उर्फ़ पप्पू मोबाइल के अद्वितीय के सहयोग से संपन्न हुआ पप्पू ने एक हजार 10000 मास्क अपनी तरफ़ से उपलब्ध कराए थे अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त उन्हें जज़ा ए ख़ैर से नवाज़े इंशाअल्लाह को शेष 4000 मास्क का वितरण खरेवां मोड़ पर निर्धारित किया था पप्पू ने पुलिस चौकी पर मास्क वितरण कार्यक्रम किया जिससे प्रभावित होकर आस पास के लोगों ने वितरण के लिए 10000 मास्क और देने का फैसला किया है

In