सड़क हादसे में युवक की हालत गंभीर।

0
86

फरिहा में सड़क हादसे में युवक की हालत गंभीर और बाइक बाइक आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, एक गंभीर रूप से हुआ घायल

जानकारी के अनुसार आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के जीशान अहमद पुत्र नौशाद अहमद उम्र लगभग 19 वर्ष व मोहम्मद समीर पुत्र इमरान उम्र 20 वर्ष लगभग निवासी चकिया हुसैनाबाद घर से फरिहा चौक जा रहे थे बाघौरा इनामापुर के पास पहुंचते ही फरिहा की तरफ से मिसकात पुत्र जुल्फिकार निवासी सरायभाव आ रहा था अचानक बाइक बाइक टकरा गई जिससे गंभीर चोट आई वहां पर उपस्थित लोगों ने आनन-फानन में फरिहा निजी अस्पताल इलाज हेतु भिजवाया वहीं पर डॉक्टर मिसकात की स्थिति नाजुक बताते हुए रिफर जिला अस्पताल कर दिया और जीशान मोहम्मद समीर अहमद को खतरे से खाली बताया

In