आजमगढ़/ गोसाईं की बाजार में नहर से आई एक “शाखा” जिससे अमिलिया गांव मे बने एक पुल के पास मिली एक व्यक्ति की”लावारिस लाश” लाश पर उस समय नजर गई जब एक आदमी सौचालय करने के लिए गया! तभी उसकी नजर बनें पुल के पास दो कुत्ते पर पड़ी वह कुत्ता ढेड़ फिट के गढ्ढे मे दफनाए गए लावारिस आदमी को नोच नोच कर खा रहें थें! तभी वह आदमी सौचालय न करके वह आदमी आनन फानन मे गांव की तरफ भागकर आया और लोगों को बताता तब जाके सभी गांव के लोग जुटे और पुलिस प्रशासन के यहां फोन किए पुलिस प्रशासन भी आई उस लाश को पुलिस को खुदाई करवाकर लावारिस लाश को पोस्टमार्टम के लिया अपने कब्जे में!
इसी बीच मौके पर मौजूद रहे हमारे केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन लालगंज की टीम !
In
