Azamgarh/मिली जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के सिकरौर सहबरी गांव निवासिनी नाम-पता कल्पनिक चन्द्रकला देवी पत्नी रामचन्द यादव ने सरायमीर थाना में शाम लगभग सात बजे तहरीर दी की दिनाक 11.02.2021 समय करीब बारह बजे दिन मे मेरी बड़ी लड़की अशिका यादव उम्र 15 वर्ष व छोटी लड़की राखी यादव उम्र 10 वर्ष दोनो साथ मे घर से कुछ दूर अपने खेत पर जहाँ मेरे ससुर कान्ता यादव खेत मे पानी भर रहे थे उनके पास गई थी जहाँ से वापस घर पाइप लाने हेतु मेरी बड़ी लड़की अंशिका यादव गांव के ही जित्तु उर्फ जितेन्दर यादव पुत्र मन्नू यादव के साथ मोटर साइकिल से आ रही थी परन्तु बीच से ही जितेन्दर यादव मेरी लड़की को बहला फुसला कर कही भगा ले गया पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने धारा 363,366 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जितेन्द्र यादव को थाना में लाकर पूछताछ की तो पहले रात भर पुलिस को इधर-उधर घूमता रहा है सुबह बताया कि गांव के सिवान में स्थिति कुंवा में मारकर फेंक दिया हूं पुलिस ने जितेन्द्र यादव के निशानदेही पर ग्रामीणों की मदद से कुंवा से शव को बाहर निकलकर थाने लाकर उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी फार्मशिस टीम भी थाने में पहुंचकर शव को जांच किया उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घर वालों ने बताया कि आरोपी हमारी बिटिया के साथ बलातत्कार के फिराक में था और उस समय उसने नशीली दवा का भी सेवन किया था. विरोध करने पर मार दिया| आरोपी की शादी भी हुई है और एक बिटिया भी है|
सरायमीर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी की मां के तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है
आज़मगढ़/बिटिया का शव कूंए में मिलने से हड़कम्प,चाचा ही निकला हत्यारा
In
