धर्मेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में दीदारगंज थाना परिसर में मोहर्रम,गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

0
0

दीदारगंज /आजमगढ़:थानाध्यक्ष दीदारगंज धर्मेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में दीदारगंज थाना परिसर में मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक धर्मगुरु तथा क्षेत्रीय लोगों के साथ की गई।
बैठक में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी के अवसर पर किसी भी प्रकार के जुलूस ना निकाले, गणेश चतुर्थी व्रत मोहर्रम पर्व को प्रेम व सौहार्द तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करते हुए अपने घरों में ही मनाएं। शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार मोहर्रम के अवसर पर किसी भी प्रकार का जुलूस ताजिया की अनुमति नहीं है, इसलिए ताजिया ना निकाले। थानाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत किसी भी स्थान पर ताजिया नहीं रखे जाएंगे, सार्वजनिक स्थानों पर भी ताजिया, गणेश मूर्ति नहीं रखी जाएगी ना ही विसर्जित की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में भीड़ इकट्ठा नहीं होने पाए, मोहर्रम में कोई भी अलम नहीं निकाली जाएगी ना ही कोई जुलूस निकाला जाएगा। अगर कोई ऐसा करता पाया जाता हैै तो उसेके खिलाफ नियमानुसार सक्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्र के गांव के ताजिया दार व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बैठक में उपनिरीक्षक अखिलेश भी उपस्थित रहें

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें