निजामाबाद (आजमगढ़) :-के फरिहा ग्रामीणों ने बहन मनीषा के न्याय को लेकर ग्रामीण कैंडल मार्च शांति पूर्वक निकालने के लिए तैयार हुए तभी चौकी इंचार्ज रत्नेश दुबे के माध्यम से प्रशासन की तरफ से दबाव दिया गया
कैंडल मार्च निकालने के लिए मना किया गया ग्रामीणों ने मंदिर पर जाकर 2 मिनट का मौन रखकर मनीषा बहन के न्याय को एक बार फिर इंसाफ दिलाने के लिए लोगों ने कहा ग्रामीणों से पूछे जाने पर पता चला कि चौकी इंचार्ज रत्नेश दुबे को प्रशासन की तरफ से आदेश आया कि कैंडल मार्च ना निकाला जाए जिससे ग्रामीणों ने कहा की प्रशासन को लेकर गुंडाराज स्थापित हुआ है किसी के ऊपर अत्याचार हो और उसे न्याय ना मिले यही सरकार की नियति है और यह गुंडाराज चल रहा है के फरिहा कुछ सम्मानित व्यक्ति में इस प्रशासन प्रशासन के खिलाफ दिखाई दिए मंदिर के पुजारी बाबा विक्रम दास
समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राम आसरे चौहान युवा नेता इंद्रेश यादव, जयप्रकाश बौद्ध, अमित मास्टर ,राम नारायण यादव, प्रदीप यादव ,शैलेश यादव ,सिकंदर यादव, सीपी यादव पंकज कुमार अमित कुमार बृजेश कुमार आदि काफी लोगों की संख्या में वहां पर इकट्ठा होगा इसको न्याय दिलाने के लिए कहा गया
