जौनपुर। हूनर किसी पहचान की मोहताज नहीं होती, इसी को चरितार्थ करते हुए अमित के. सिंह आज छोटे से शहर जौनपुर से निकलकर मायानगरी के बॉलीवुड में अपने ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज भौकाल (Web Series Bhaukaal) से जोरदार दस्तक दी है जो वेब सीरीज के इतिहास की अब तक का सफ़लतम सीरीज है।
ग्राम जगदीशपुर, जौनपुर निवासी अमित सिंह के बचपन की पढ़ाई जौनपुर में हुई। इसके बाद ये इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से पढ़ाई करने के बाद मुम्बई चले गए जहां मॉडलिंग से शुरुआत करते हुए अमित आज कई नामचीन विज्ञापन जैसे एचडीएफसी, महिन्द्रा, ब्लैकबेरी, क्वालिटी वाल्स कर चुके हैं। बॉलीवुड में आने से पहले दर्जनों सीरियल जैसे सीआईडी, सुमित संभाल लेगा, लाल इश्क़, पुलिस फैक्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।
In
