विषय-जिला कमेटी की बैठक मे जिला के हर पदाधिकारियों को तहसील व ब्लॉक कार्य करने के लिए व कराने के लिए,जिसमें जिले के 22 ब्लॉक हैं और जिले के हर एक पदाधिकारि को दो,दो ब्लॉक दिया गया है जिसमें हर ब्लॉक पे जिला कमेटी के दो पदाधिकारी रहेंगे,जिसमें जिला कमेटी के हर पदाधिकारियों को तहसील व ब्लॉक दिया गया है!और जिला कमेटी के पदाधिकारिगण अपनी अपनी जिम्मेदारीयों का निर्वाहन करें! व संगठन को निश्वार्थ भाव से आगे बढाने का कार्य करें!
जिसमें जिला के पदाधिकारीगण तहसील व ब्लॉक के रिक्तपदों पर न्यूक्ति भी करेंगे!
जिला कमेटी की बैठक महीने के 05 व 10 को होगीं!
जिला कमेटी का कोई भी पदाधिकारी मिटिंग ले सकता है!
जिला कमेटी के पदाधिकारियों को तहसील व ब्लॉक चैनित किया गया!
(1) संजय गुप्ता, अशोक कुमार-तहसील व ब्लॉक लालगंज!
(2) सुनीता राजभर, शिव कुमार-ब्लॉक पल्हना!
(3) योगेन्द्र प्रताप, दुर्गा विश्वकर्मा-तहसील व ब्लॉक मार्टिनगंज!
(4) आकाश सरोज, घनश्याम-तहसील व ब्लॉक मेहनगर!
(5) रविन्द्र कुमार-ब्लॉक पल्हना व तरवां!
(6) अशोक बौद्ध-ब्लॉक रानी की सराय, तहसील व ब्लॉक निजामाबाद!
जिला कमेटी की बैठक- 5 व 20 तारीख को होना अनिवार्य है!
तहसील कमेटी की बैठक- 10 व 25 तारीख को होना अनिवार्य है!
ब्लॉक कमेटी की बैठक- 8 व 23 तारीख को होना अनिवार्य है!
(7) जिला सलाहकार-विजय बहादुर (एडवोकेट)
जिला अध्यक्ष….
योगेन्द्र प्रताप सरोज
