उत्तर प्रदेश :देश में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन लगाया गया है. इसी बीच कई तरह की अनोखी बाते सामने आ रही हैं. एक तरफ गाजियाबाद में जहां सब्जी लेने निकला युवक शादी कर घर लौटता दिखा. वहीं दूसरी तरफ यूपी के हमीरपुर में एक शख्स शादी करने के लिए हमीरपुर से महोबा तक साइकिल पर बैठकर निकल गया और अपने साथ अपनी पत्नी को साइकिल पर ही बिठाकर वापस भी ले आया.दरअसल पूरा मामला हमीरपुर जिले के पौथिया गांव का है. यहां कल्कू प्रजापति नाम का शख्स महोबा जिले के पुनिया गांव तक साइकिल चलाते हुए ही पहुंच गया. उसने अपनी यात्रा 27 अप्रैल के दिन शुरू की थी और उसी दिन शाम को वह गांव भी पहुंच गया. हालांकि युवक हमीरपुर शादी करने पहुंचा था लेकिन लॉकडाउन के कारण वह बारातियों को अपने साथ लाने में असमर्थ था. पुलिस ने बारातियों को लाने से मना कर दिया.इस बाबत कल्कू ने बताया कि उसके दोस्तों ने कहा कि शादी की तारीख को ना टाला जाए और वह अकेले जाकर शादी कर ले. इसके बादा कल्कू महोबा पहुंच गया और कल्कू ने रिंकी से आश्रम में शादी कर ली. दोनों बुधवार के दिन अपने गांव वापस साइकल पर ही आए. सबसे अनोखी बात तो ये है कि कल्कू के साथ उसकी पत्नी भी साइकल पर ही ससुराल आई.
ज़रा हट के शादी :लाकडाउन साईकिल चलाकर पहुँचा ससुराल,शादी कर सायकिल पर बैठा कर माँ के लिए लाया बहू
In
