झम-झमाती बारिस से फरीदाबाद के सेक्टरों में भरा पानी

0
110

केमास न्यूज़/फरीदाबाद सेक्टर 15 मेन मार्केट मैं थोड़ी सी बारिश के बाद ही पानी का जमाव पानी में डूबी सड़कें सेक्टर 15 की पुलिस चौकी के सामने थोड़ी सी बारिश के बाद पानी भर गया यह तो फरीदाबाद के पोस्ट इलाकों का हाल है। तो कालोनियों का क्या हाल होगा, बारिश को लेकर सरकार की तैयारी साफ नजर आ रही है जगह जगह पानी का जमाव हो रहा है और सरकार कह रही है। यह स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट है सरकार को अपने कर्मठ कर्मचारियों को पुरस्कृत करना चाहिए उन्हीं की वजह से जनता को जगह जगह स्विमिंग पूल प्राप्त हो रहे हैं।