वाहन चेकिंग कर समदा चौराहा पर 2300 रुपये का उसूल गया जुर्बना

0
113

करारी कौशाम्बी मंझनपुर थाना एस आई मनोज रॉय ने समदा चौराहा पे चेकिंग लगाकर 2300 रुपये का काटा ई चलना।
कौशाम्बी एसपी श्री अभिनंदन सिंह के दिए हुए निर्देश पर एसआई मनोज राय ने समदा चौराहा पहुँच कर मास्क व वाहन में कागज़ की कमियों पर काटा चालान।
कुछ दिन पहले रहे भरवारी चौकी इंचार्ज मनोज राय अपने कामो से जाने जाते थे किसी कारण वस उन्हें कुछ दिनों के लिए लाइन भेज दिया गया था मनोज राय की कमियां खलने लगी
उस कमी को पूरा करने के लिए एसआई मनोज राय को हफ़्ते भर पहले उन्हें मंझनपुर थाने में तैनात किया गया जिसे व बहुत ही ज़िम्मेदारी से निभा रहे है
आजभी भरवारी में उनकी कमियाँ लोगो व व्यापारियों में खल रही है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें