समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालजीत क्रांतिकारी ने रैली निकाल विरोध जताया

0
0

आज़मगढ़ में आज किसान बिल को लेकर के अपने क्षेत्र चरौवा कप्तानगंज में किसान बिल का विरोध किया समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालजीत क्रांतिकारी ने कहा कि हम लोग अपने अपने खून से लिख कर के चार्ट पर चार्ट को जलाया और किसान बिल का विरोध किया और इस सरकार से मांग की गई कि जब तक किसान बिल वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन चलाया जाएगा व दिल्ली में में जब तकचलता रहेगा तब तक हम लोग समाजवादी पार्टी के लोगों के द्वारा यह आंदोलन गांव गांव घर घर जाकर के लोगों से मिलकर के सब को बताया जाएगा यह सरकार किसान विरोधी सरकार है किसान विरोधी बिल ला करके जनता को परेशान कर रही है व पूंजीपति वर्ग को फायदा पहुंचाना चाह रही है। इस अवसर पर विशाल यादव ,कौशल्या देवी, धनौती देवी, धुपा देवी, कलावती देवी, शैलेंद्र यादव, अशोक यादव ,रामबृक्ष राम प्रधान, संतोष यादव, दुर्ग विजय,विक्की कुमार, मोनू कुमार, कमलेश,अखिलेश, राम नरेश यादव, गुड्डू यादव सोनू यादव, मनीष यादव, नागेंद्र यादव, राहुल, वीरेंद्र प्रजापति आदि लोग मौजूद थे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें