कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र से मुंबई को निकले हज़ारों किसान,आज़ाद मैदान में करेंगे रैली

0
0

मुंबई :महाराष्ट्र के 21 जिलों के हजारों किसान शनिवार को नासिक जिले में इकट्ठे हुए और 180 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए. ये किसान सोमवार को राज्य की राजधानी मुंबई के आजाद मैदान में एक विशाल रैली आयोजित करने की योजना बना रहे हैं.मुंबई के लिए रवाना हुए किसानों का जन सैलाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बड़ी संख्या में किसान रोड से झंडे लेकर निकल रहे हैं. ये किसान कई कई छोटी यूनियनों से आए हैं और अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले खुद को इकट्ठा कर रहे हैं. इनके कुछ ही घंटों में मुंबई पहुंचने की उम्मीद है.रैली का आयोजन अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा 25 जनवरी को मुंबई में किया गया है. संगठन ने जारी एक बयान में यह जानकारी दी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एक ज्ञापन भी सौंपेगा.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें