जज्बे और जुनून की अद्भुत मिसाल है मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट का इस विषम परिस्थिति में सेवा कार्य :- प्रो. टी. एन. सिंह, कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी

0
0

स्वास्थ्य, समय और रास्ते की कठिनाईयों की परवाह किए बिना लगातार 44 दिनों से कार्यकर्ता कर रहे है सेवा कार्य।

जिलाधिकारी चन्दौली एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली की पहल पर मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवम् आर. के. नेत्रालय वाराणसी की ओर से कोरोना संक्रमण के कारण भारत सरकार द्वारा किए गए प्रथम लॉक डाउन के तीसरे दिन से ही मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने चंदौली जनपद के सबसे पिछड़े एवम् जनजाति बहुल नौगढ़ तहसील में लॉक डाउन से पैदा होने वाली खाद्य समस्या एवम् जागरूकता के लिए पिछले 44 दिन से लगातार कार्यरत है इस कार्यक्रम में आज शुक्रवार दिनांक 08/05/2020 को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टी. एन. सिंह ने वीडियो संदेश एवम् कॉल के माध्यम से अपना संदेश दिया और सीमित संसाधन एवं क्षमता में लगातार 44 दिनों से अभूतपूर्व सेवा कार्य करने की बधाई दी एवम् कार्यकर्ताओं के इस जोश और जज्बे की सराहना किया तथा जनजाति समाज के लोगो की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं भोजन की बेहतर दशा बनाने के लिए प्रशासन एवं समाज के सक्षम वर्ग से गुजारिश की। सेवा कार्य के दौरान आज कार्यकर्ताओं ने नौगढ़ के सुदूर वन प्रदेश के ग्राम-धनकुँवारी कला एवं बकुल घट्टा वनवासी बस्ती में लगभग 145 परिवारों के जनजाति एवम गरीब व्यक्तियों को इस त्रासदी के समय में खाद्म पदार्थ व मास्क मुहैया कराया गया।
इस अवसर पर मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के श्री रंजीत कुमार जायसवाल ने वनवासी समाज के लोगो की लॉक डाउन के दौरान कोरोना जैसी अति संक्रमण वाली बीमारी से सावधान रहने के लिए समझ विकसित किया और सामाजिक दूरी बना कर रहने के फायदे पर प्रकाश डाला। साथ ही जरूरतमंद परिवारों एवम् व्यक्तियों को आधार कार्ड एवम् राशन कार्ड बनवाए जाने की प्रक्रिया एवम् उपाय को भी बताया।

मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह ने ग्रामीणों को इस मुश्किल घड़ी हर जरूरत के वक्त साथ देने और किसी को भूखे ना सोने देने का आश्वासन दिया।
राहत सामग्री वितरित करने के
इस अवसर पर मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के व्यवस्थापक रंजीत कुमार सिंह बबलू रंजीत सिंह नीलू, कोषाध्यक्ष सत्यानंद रस्तोगी,विनोद मौर्य,मनोज साहनी,रामनाथ जी, चंद्रिका यादव, सुमंत मौर्य, इत्यादि लोगो ने सहयोग प्रदान किया ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें