जिलाधिकारी ने की जनता से अपील, घरों से बाहर न निकलें लोग घर तक पहुंचेगी हर सम्भव मदद

0
0

अंबेडकरनगर : जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डोर स्टेप डिलीवरी की समीक्षा बैठक की गई । इस महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने इस कार्य हेतु लगाएगा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी जनसामान्य को किसी तरह की दिक्कत नहीं होना चाहिए समय से समस्त वस्तुएं जनसामान्य को डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराने में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चावल ,आटा, सब्जी, दूध ,फल, दवाई एवं अन्य जरूरी वस्तुएं जनसामान्य को निरंतर उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन निरंतर अपने प्रयास में लगा हुआ है।जिलाधिकारी ने पूर्ण भरोसा दिलाया कि जनपद में किसी को किसी भी तरह से दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सभी वस्तुएं समय से पहुंचाने में जिला प्रशासन अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति लाक डाउन के नियमों का उल्लंघन ना करें। आप से विनम्र निवेदन है कि इस कार्य में प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्रदान करें और अपने-अपने घरों से बाहर ना निकले। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, कंट्रोल रूम प्रभारी/ डिप्टी कलेक्टर राम नारायण वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय प्रशासन, संभागीय निरीक्षक, एवं संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें