नैनी इलाके में डीपीएस के निकट शनिवार देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल

0
0

प्रयागराज/नैनी इलाके में डीपीएस के निकट शनिवार देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे दबोचकर पुलिस अस्पताल ले गई। उसका अवैध हथियार पुलिस ने जब्त किया गया है।पुलिस ने सटीक सूचना पर देर शाम करीब सात बजे घेराबंदी कर ली थी। उसी वक्त स्कूटी सवार दो बदमाश उधर से गुजरे तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देख बदमाश और उसका साथी फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा अंधेरे में फरार हो गया। पुलिस ने मौके से स्कूटी, 51 हजार रुपये नकदी के साथ तमंचा और कारतूस जब्त किए। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अपराधी शहर के मीरापुर इलाके का अभिनव शर्मा है। उसे इलाज की खातिर ले जाया गया है। वह चेन छिनैती समेत कई घटनाओं में शामिल रहा है। नैनी इलाके में उसने चेन स्नेचिंग की कई वारदात अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती दी थी। शनिवार को छिनैती की वारदात करने जा रहा था तभी पुलिस ने घेर लिया। पुलिस ने बताया कि अभिनव के पिता फौजी हैं। मौके पर एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और एसपी क्राइम भी पहुंच गए।

प्रयागराज से महावीर सिंह की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें