प्रधानमंत्री आवास में सरकारी कर्मचारी जमकर कर रहे है फ़र्ज़ीवाड़ा-हाईकोर्ट ने दिया कार्यवाही का आदेश

0
0

उत्तर प्रदेश/बाराबंकी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana-Rural), ग्रामीण में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. फर्जी तरीके से दूसरे के पहचान पत्र पर खाता खोलकर 15 अपात्र लोगों का आवास देने के मामले में 5 अफसरों के खिलाफ धोखाधड़ी और गलत रिकॉर्ड तैयार करने की शिकायत दर्ज कराई गई है. जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के बाद की है. बता दें कि हाईकोर्ट खुद इस मामले की निगरानी कर रहा है. हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब बड़ी कार्रवाई हुई है.मामला रामनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेखपुर अल्लीपुर का है. यहां फर्जी तरीके से दूसरे के पहचान पत्र पर खाता खोलकर 15 अपात्रों का आवास देने के मामले में कोतवाली फतेहपुर में एडीओ पंचायत पूरेडलई, एडीओ पंचायत रामनगर, एक रिटायर्ड एडीओ पंचायत सहित पांच अफसरों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी रिकॉर्ड तैयार करने की शिकायत दर्ज कराई गई.जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के बाद की है. बीडीओ (रामनगर) कमलेश कुमार ने कोतवाली फतेहपुर में दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि रामनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत शेखपुर अलीपुर के निवासी रामलखन ने 9 जून को एक शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के आवंटन में गड़बड़ी की गई है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें