फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता जो खुद जिले को स्वच्छ रखने की बात करते हैं खुद अपनी जमीन साफ नहीं रख पाए

0
0

KMASSNEWS/यह तस्वीर बल्लभगढ़ वार्ड नंबर 37 हनुमान मंदिर के सामने की है I हनुमान मंदिर के सामने यह गंदगी सालों से यूंही बरकरार है और लोगों की कई शिकायतों के बावजूद ना तो MCF बल्लभगढ़ , स्थानीय पार्षद, नाही जमीन के मालिक खुद फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता इसका समाधान कर पाए I
इस गंदगी से सबसे ज्यादा आहत मंदिर में पूजा-अर्चना करने आए श्रद्धालु होते है I क्योंकि कूड़े कचरे की बदबू मंदिर के अंदर तक आती है I दूसरा “गाय हमारी माता है” के नारे हर जगह सुनने को मिलते हैं, मगर अधिकारियों की लापरवाही के कारण वही गाय कूड़ा कचरा व प्लास्टिक की थैलियां खाने को मजबूर है I

सफाईकादिखावा I
कहने के लिए रोज यहां कचरा उठाया जाता है,मगर रोज उतनी ही मात्रा में या कूड़ा फेंका भी जाता है I यह कूड़ा 100 feet रोड पर बने फर्नीचर शोरूम से आता है व आसपास के दुकानदार भी अपना कूड़ा यहां फेंक देते हैं I विधायक की जमीन होने के कारण नगर निगम इस जगह को पूरी तरह स्वच्छ रखने में असमर्थ है I

मंदिरकेपुजारीकोभीकियाअनसुना I
मंदिर के पंडित द्वारा भी कई बार इस समस्या को लेकर विधायक नरेंद्र गुप्ता से बात की गई है I मगर उन्हें मानो सिर्फ अपने Zone की ही चिंता सताती है I और वैसे भी फरीदाबाद कि स्वच्छता के क्या हालात हैं वह आप सभी अच्छे से जानते हैं I
रिपोर्टर
अभय गिरी

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें